Keep it up...      How are you today!!!

प्रोटीन





प्रोटीन (Proteins)

  1. प्रोटीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग जे० बर्जिलियस ने किया था.
  2. प्रोटीन एमिनो अम्लो का बहुलक है.
  3. प्रोटीन कार्बन, हाइड्रोजन, आक्सीजन एवं नाइट्रोजन से बना होता है.
  4. नाइट्रोजन सबसे अधिक मात्रा में होता है.
  5. कुछ प्रोटीन में गंधक, फास्फोरस और लौह भी पाया जाता है.
  6. पूर्ण विखंडन पर प्रोटीन के अणु सरल अमीनो अम्लो के अणुओं में टूटते है.
  7. प्रोटीन में लगभग 20 प्रकार के अमीनो अम्ल पाए जाते है.
  8. प्रोटीन जल में प्रायः अघुलनशील होते है परन्तु क्षारीय या अम्लीय घोलो में घुलनशील होते है.
  9. 1 ग्राम प्रोटीन के आक्सीकरण से 4.1 kcal (किलोकैलोरी) उर्जा प्राप्त होती है.
  10. मानव शरीर का लगभग 15% भाग प्रोटीन से बना होता है.
  11. सर्वाधिक प्रोटीन सोयाबीन में पाया जाता है 100 ग्राम सोयाबीन से 46 ग्राम प्रोटीन प्राप्त होता है.

प्रोटीन के स्रोत :- मुख्य स्रोत – सोयाबीन; दाल, बादाम, पनीर, अंडे की जर्दी, मांस, मछली, दूध.

संघटन के आधार पर प्रोटीन 3 प्रकार के होते है –
  • सरल प्रोटीन (एल्बुमिन्स, ग्लोबिन्स, प्रोटामिन्स, हिस्टोंस)
  • संयुक्त प्रोटीन (न्यूक्लिओप्रोटीन, ग्लाइकोप्रोटीन, फास्फोप्रोटीन, क्रोमोप्रोटीन)
  • व्युत्पन्न प्रोटीन (प्रोटिओंस, पेप्टान, पेप्टाइड)

प्रोटीन की कमी से बच्चों में मेरास्मस (सुखा रोग) तथा क्वाशियोर्कर नामक रोग हो जाता है.

क्वाशियोर्कर :- इस रोग से बच्चो के हाथ पैर दुबले हो जाते है और पेट बाहर आ जाता है. बाल भूरे होकर फटने लगते है.
मेरास्मस :- इस रोग से बच्चो का चेहरा दुर्बल, धंसी हुई आँखे, शरीर सिकुड़ा हुआ और मांस-पेशियाँ ढीली हो जाती है.

प्रोटीन के कार्य :-
  1. ये कोशिकाओं, जीवद्रव्य एवं ऊतकों के निर्माण में भाग लेते हैं.
  2. ये शारीरिक वृद्धि के लिए आवश्यक है.
  3. आवश्यकता पड़ने पर शरीर को उर्जा देते हैं.
  4. ये जैव उत्प्रेरक तथा जैविक नियंत्रक के रूप में भाग लेते हैं.
  5. अनुवांशिकी लक्षणों के विकास का नियंत्रण करते हैं.
  6. ये संवहन का कार्य करते हैं.
  7. कुछ अमीनो अम्ल से थायाराक्सिन, इन्सुलिन, एड्रीनेलिन इत्यादि हार्मोन बनाते हैं.
  8. कुछ अमीनो अम्ल से रोगनिरोधी पदार्थ (Antibody) भी बनाते हैं.
S. no.

प्रोटीन (Protein)
1.
D.N.A. और R.N.A.
हिस्टोन प्रोटीन
2.
रुधिर
प्रोथ्रोम्बिन
थ्रोम्बिन
फाईब्रिनोजन
//रक्त का थक्का बनाते हैं
3.
मांसपेशियां
एक्टिन
मायोसिन
4.
हीमोग्लोबिन
ग्लोबिन
5.
हड्डी
ओसीन प्रोटीन
6.
दूध
केसिन प्रोटीन
// इसमे फास्फोरस पाया जाता है.
7.
गेंहू
ग्लुटिन प्रोटीन
8.
अंडे
एल्बूमिन प्रोटीन
9.
बाल, त्वचा, नाखून, सिंग, खुर
किरेटिन
10.
रेशम के धागे, मकड़ी के जाल
फाइब्रिन प्रोटीन




          


Popular Posts