Keep it up...      How are you today!!!

Future Perfect Continuous Tense

इस Tense के वाक्यों में कार्य का भविष्य काल में जारी रहना पाया जाता है तथा साथ में समय भी दिया रहता है.




Future Perfect Continuous Tense
इस Tense के वाक्यों में कार्य का भविष्य काल में जारी रहना पाया जाता है तथा साथ में समय भी दिया रहता है. वाक्य की क्रिया के अंत में रहेंगे, रहेगी, रहूँगा, रहोगे या रहा, रही, रहे के बाद होगा, होगी, होंगे आते है.

From : निश्चित समय (Point of Time) – Sunday, January, 1998, 4 O’clock, Morning, yesterday, 26 July etc.

For : अनिश्चित समय (Period of Time) – 2 hours, 4 days, 7 months etc.


(Affirmative Sentence)

Syntax : Subject + will/shall + have + been + Main Verb I + ing + Object + from/for +  Other Words.

1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद have तथा been लिखकर main verb I में ing लगाते है –
  • I shall have been writing a letter for two hours.
  • मै 2 घंटे से एक पत्र लिख रहा हूँगा.
  • We shall have been swimming in the tank from 4 O’clock.
  • हम 4 बजे से तालाब में तैर रहे होंगे.
  • We shall have been going to school for a week.
  • हम एक सप्ताह से स्कूल जा रहे होंगे.
  • I shall have been going to school since Monday.
  • मै सोमवार से स्कूल जा रहा हूँगा.

2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद have तथा been लिखकर main verb I में ing लगाते है –
  • They will have been playing for two hours.
  • वे दो घंटे तक खेलते रहेंगे.
  • He will have been writing a letter from morning.
  • वह सुबह से एक पत्र लिख रहा होगा.
  • She will have been going to school since morning.
  • वह सुबह से स्कूल जा रही होगी.
  • You will have been going to school since 9 O’ clock.
  • तुम नौ बजे से स्कूल जा रहे होगे.

 (Negative Sentence)

Syntax : Subject + will/shall + not + have  + been + Main Verb I + ing + Object + from/for +  Other Words.

1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद not have been लिखकर main verb I में ing लगाते है –
  • I shall not have been writing a letter for two hours.
  • मै 2 घंटे से एक पत्र नहीं लिख रहा हूँगा.
  • We shall not have been swimming in the tank from 4 O’clock.
  • हम 4 बजे से तालाब में नहीं तैर रहे होंगे.
  • We shall not have been going to school for a week.
  • हम एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहे होंगे.

2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद not have been लिखकर main verb I में ing लगाते है –
  • They will not have been playing for two hours.
  • वे दो घंटे तक नहीं खेलते रहेंगे.
  • He will not have been writing a letter from morning.
  • वह सुबह से एक पत्र नहीं लिख रहा होगा.
  • Ram will not have been playing for 2 hours.
  • राम 2 घंटे से नहीं खेल रहा होगा.
  • She will not have been working hard for two years.
  • वह दो वर्षो से कठिन परिश्रम नहीं कर रही होगी.

 (Interrogative Sentence)

Syntax : Will/Shall + Subject + have + been + Main Verb I + ing + Object + from/for + Other Words?

Syntax : Will/Shall + Subject + not + have + been + Main Verb I + ing + Object + from/for + Other Words?

Syntax : Wh-Word + will/shall + Subject + have + been + Main Verb I + ing + Object + from/for + Other Words?

Syntax : Wh-word + will/shall + Subject + not + have + been + Main Verb I + ing + Object + from/for + Other Words?

1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
  • Will he have been doing his work for 3 days?
  • क्या वह अपना कार्य 3 दिन से कर रहा होगा?
  • Shall I not have been reading my book since morning?
  • क्या मै सुबह से अपनी किताब नहीं पढूंगा?
  • Will they have been going to school since January 2005 ?
  • क्या वे जनवरी 2005 से स्कूल जा रहे होंगे?

2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
  • What will you have been doing here for 2 days?
  • तुम दो दिन से यहाँ क्या कर रहे होगे?
  • Why will he not have been sleeping since 15 march?
  • वह 15 मार्च से क्यों सो नहीं रहा होगा?
  • How many boys will have been making a noise since noon?
  • कितने लड़के दोपहर से शोर मचाते रहे?

          


Popular Posts