ऐसे वाक्यों के अंत में चुकेगा, चुकूँगा, चुकोगे आदि शब्द आते है.
Future Perfect Tense
इस Tense के वाक्यों से ज्ञात होता है की कार्य भविष्य काल में ही शुरू होकर भविष्य काल में ही पूरा हो जायेगा. ऐसे वाक्यों के अंत में चुकेगा, चुकूँगा, चुकोगे आदि शब्द आते है.
Syntax : Subject + will/shall + have + Main Verb III + Object + Other Words.
1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद have लिखकर main verb का IIIrd Form (Past Participle) लिखते है –
2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद have लिखकर main verb का IIIrd Form (Past Participle) लिखते है –
Syntax : Subject + will/shall + not + have + Main Verb III + Object + Other Words.
1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद have लिखकर main verb का IIIrd Form (Past Participle) लिखते है –
2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद have लिखकर main verb का III Form (Past Participle) लिखते है –
Syntax : Will/Shall + Subject + have + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Will/Shall + Subject + not + have + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Wh-Word + will/shall + Subject + have + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Wh-word + will/shall + Subject + not + have + Main Verb III + Object + Other Words?
1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं -
2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
(Affirmative Sentence)
1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद have लिखकर main verb का IIIrd Form (Past Participle) लिखते है –
- I shall have written a letter.
- मै एक पत्र लिख चूका हूँगा.
- We shall have gone to school tomorrow.
- हम कल विद्यालय जा चुके होंगे.
- We shall have taken our food before seven.
- सात बजने से पहले हम अपना खाना खा चुके होंगे.
- I shall have read my book before you come.
- आप के आने से पहले मै अपनी पुस्तक पढ़ चुकूँगा.
2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद have लिखकर main verb का IIIrd Form (Past Participle) लिखते है –
- You will have read a book.
- तुम एक किताब पढ चुके होगे.
- Ram will have come tomorrow.
- राम कल आ चूका होगा.
- He will have learnt his lesson before you come.
- तुम्हारे आने से पहले वह अपना पाठ याद कर चूका होगा.
- She will have gone to school before Ram comes.
- राम के आने से पहले वह स्कूल जा चुकी होगी.
(Negative Sentence)
1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद have लिखकर main verb का IIIrd Form (Past Participle) लिखते है –
- I shall not have written a letter.
- मै एक पत्र नहीं लिख चूका हूँगा.
- We shall not have gone to school tomorrow.
- हम कल विद्यालय नहीं जा चुके होंगे.
- I shall not have finished my work before the teacher comes.
- अध्यापक के आने से पहले मैंने अपना काम समाप्त नहीं किया होगा.
- We will not have gone there.
- हम वहाँ नहीं गए होंगे.
2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद have लिखकर main verb का III Form (Past Participle) लिखते है –
- You will not have read a book.
- तुम एक किताब नहीं पढ चुके होगे.
- Ram will not have come tomorrow.
- राम कल नहीं आ चूका होगा.
- She will not have written the letter before Hari comes.
- हरी के आने से पहले वह पत्र नहीं लिख चुकी होगी.
- He will not have seen you yesterday.
- वह तुम्हे कल नहीं देखा होगा.
(Interrogative Sentence)
Syntax : Will/Shall + Subject + not + have + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Wh-Word + will/shall + Subject + have + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Wh-word + will/shall + Subject + not + have + Main Verb III + Object + Other Words?
1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं -
- Will he have read a book?
- क्या वह एक किताब पढ़ चूका होगा?
- Will they not have written a letter?
- क्या वे एक पत्र नहीं लिख चुके होंगे?
- Will he have seen you yesterday?
- क्या उसने तुम्हे कल देखा होगा?
- Will she not have danced in the competition?
- क्या वह प्रतियोगिता में नहीं नाची होगी?
2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
- Why will she have come here?
- वह यहाँ क्यों आ चुकी होगी?
- When will you not have gone to school?
- तुम विद्यालय कब नहीं जा चुके होगे?
- Why will people not have met Aman?
- लोग अमन से क्यों नहीं मिले होंगे?
- Where will he have gone before it rains?
- वर्षा होने से पहले वह कहाँ जा चूका होगा?