Keep it up...      How are you today!!!

Present Perfect Tense

इन वाक्यों के अंत में चूका, चुकी, चुके, या यी, ये के बाद है, हूँ आदि आता है.





Present Perfect Tense

इन वाक्यों से यह पता चलता है की कोई कार्य समाप्त हो गया है, लेकिन उसे समाप्त हुए अधिक समय नहीं हुआ है. वाक्य के अंत में चूका, चुकी, चुके, या यी, ये के बाद है, हूँ आदि आता है.

Present Perfect के वाक्य निम्नलिखित बातें प्रकट करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं –

(A) जब कोई कार्य भूतकाल में शुरू होकर वर्तमान समय में भी जारी हो -
  • This film has run for 100 days.
  • यह फिल्म 100 दिनों तक चली है.
  • He has worked in this school for fifteen years.
  • उन्होंने 15 वर्षो से इस विद्यालय में काम किया है.
  • I have lived in this house since 1998.
  • मै 1998 से (और अभी भी ) इस घर में रह रहा हूँ.

(B) जब कोई कार्य समाप्त हो चूका हो –
  • She has finished her work.
  • वह अपना कार्य कर चुकी है.
  • He has gone his home. 
  • वह अपने घर जा चूका है.
  • Mohan has built a new shop.
  • मोहन ने नयी दुकान बनायीं है.
  • Have you ever seen a white elephant.
  • क्या तुमने कभी सफेद हाथी देखा है.

(Affirmative Sentence)

Syntax : Subject + has/have + Main Verb III + Object + Other Words.

1. Singular number और Third Person (He, She) कर्ता के साथ Helping verb : has  का प्रयोग करते हैं, और Main verb का IIIrd form लिखते है-
  • Ram has gone to school.
  • राम विद्यालय जा चूका है.
  • He has killed a bird.
  • उसने एक पक्षी को मार दिया है.

2. Plural number और First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ Helping verb: have का प्रयोग करते हैं, और Main verb का IIIrd form लिखते है-
  • I have sent a letter to him.
  • मैंने उसको एक पत्र भेजा है.
  • They have finished their work.
  • वे अपना कम पूरा कर चुके हैं.

(Negative Sentence)

Syntax : Subject + has/have + not + Main Verb III + Object + Other Words.

1. Singular number और Third Person (He, She) कर्ता के साथ Helping verb : has  का प्रयोग करते हैं, उसके बाद not लिखकर Main verb का IIIrd form लिखते है-
  • Ram has not gone to school.
  • राम विद्यालय नहीं जा चूका है.
  • He has not killed the bird.
  • उसने पक्षी को नहीं मारा है.

2. Plural number और First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ Helping verb: have का प्रयोग करते हैं, उसके बाद not लिखकर Main verb का IIIrd form लिखते है-
  • I have not sent the letter to him. 
  • मैंने उसको पत्र नहीं भेजा है.
  • They have not finished their work.
  • वे अपना काम पूरा नही कर चुके हैं.

(Interrogative Sentence)

Syntax : Has/Have + Subject + Main Verb III + Object + Other Words?

Syntax : Has/Have + Subject + not + Main Verb III + Object + Other Words?

Syntax : Wh-Word + has/have + Subject + Main Verb III + Object + Other Words?

Syntax : Wh-word + has/have + Subject + not + Main Verb III + Object + Other Words?

1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं.
  • Has he read a book?
  • क्या वह किताब पढ़ चूका है?
  • Have they not written a letter?
  • क्या वे एक पत्र नहीं लिख चुके है?
  • Have they gone?
  • क्या वे जा चुके है?

2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
  • Why has she come here?
  • वह यहाँ क्यों आयी है?
  • When have you not read this book?
  • तुमने यह पुस्तक क्यों नही पढ़ी है?

          


Popular Posts