Keep it up...      How are you today!!!

Future Continuous Tense

इन वाक्यों के अंत में रहा, रही, रहे के बाद गा, गी, गे आता है.




Future Continuous Tense

इस Tense के वाक्यों से यह पता चलता है की भविष्य में कोई कार्य जारी रहेगा किन्तु पूर्ण नहीं होगा. इन वाक्यों के अंत में रहा, रही, रहे के बाद गा, गी, गे आता है.


(Affirmative Sentence)

Syntax : Subject + will/shall + be + Main Verb I + ing + Object + Other Words.


1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद be लगाते है –
  • We shall be writing a letter.
  • हम एक पत्र लिख रहे होंगे.
  • I shall be running in the field.
  • मै मैदान में दौड़ रहा हूँगा.
  • I shall be learning my lesson.
  • मै अपना पाठ याद कर रहा हूँगा.
  • We shall be coming to your house.
  • हम तुम्हारे घर आ रहे होंगे.

2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद be लगाते है–
  • She will be writing a letter.
  • वह एक पत्र लिख रही होगी.
  • The boys will be playing football.
  • लडके फुटबाल खेल रहे होंगे.
  • The farmer will be watering his field.
  • किसान अपने खेत में पानी भर रहा होगा.
  • They will be going their school.
  • वे सब अपने विद्यालय जा रहे होंगे.

(Negative Sentence)

Syntax : Subject + will/shall + not + be + Main Verb I + ing + Object + Other Words.

1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद not तथा be लगाते है –
  • We shall not be writing a letter.
  • हम एक पत्र नहीं लिख रहे होंगे.
  • I shall be running in the field.
  • मै मैदान में नहीं दौड़ रहा हूँगा.
  • I shall not be reading in the class.
  • मै कक्षा में नहीं पढ़ रहा हूँगा.
  • We shall not be throwing a ball.
  • हम लोग एक गेंद नहीं फेंक रहे होंगे.

2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद not तथा be लगाते है –
  • She will not be writing a letter.
  • वह एक पत्र नहीं लिख रही होगी.
  • The boys will not be playing football.
  • लडके फुटबाल नहीं खेल रहे होंगे.
  • They will not be teaching the boys.
  • वे लड़को को नहीं पढ़ा रहे होंगे.
  • She will not be bringing a cup of tea.
  • वह चाय नहीं ला रही होगी.

 (Interrogative Sentence)

Syntax : Will/Shall + Subject + be + Main Verb I + ing + Object + Other Words?

Syntax : Will/Shall + Subject + not + be + Main Verb I + ing + Object + Other Words?

Syntax : Wh-Word + will/shall + Subject + be  + Main Verb I + ing + Object + Other Words?

Syntax : Wh-word + will/shall + Subject + not + be + Main Verb I + ing + Object + Other Words?

1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
  • Will he be learning his lesson?
  • क्या वह अपना पाठ याद कर रहा होगा?
  • Shall we not be reading books?
  • क्या वह किताब नहीं पढ़ रही होगी?
  • Will he be walking?
  • क्या वह घूम रहा होगा?
  • Will that child not be playing with this toys?
  • क्या वह बच्चा अपने खिलौनों से नहीं खेल रहा होगा?

2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
  • Why shall we be going to market?
  • हम बाजार क्यों जा रहे होंगे? 
  • Why will he not be reading his book?
  • वह अपनी पुस्तक क्यों नहीं पढ़ रहा होगा?
  • Who will be playing in the field?
  • मैदान में कौन खेल रहा होगा?
  • Who will be coming school now?
  • अब स्कूल कौन आ रहा होगा?
  • Where will your father be going tomorrow?
  •  तुम्हारे पिताजी कल कहाँ जा रहे होंगे?

          

Popular Posts