Keep it up...      How are you today!!!

Past Continuous Tense

इन वाक्यों के अंत में रहा, रही, रहे के बाद था, थी, थे आदि शब्द पाया जाता है.




Past Continuous Tense

यह वाक्य भूतकाल में कार्य जारी रहने या कार्य के अपूर्ण रहने को प्रकट करता है. वाक्य के अंत में रहा, रही, रहे के बाद था, थी, थे आदि शब्द पाया जाता है.

   Past Continuous Tense का प्रयोग-   

1. बीते हुए समय में कुछ देर तक घटित किसी कार्य को दर्शाने में-

He was writing a letter yesterday evening.
वह कल शाम को एक पत्र लिख रहा था.

I was playing cricket at 8 a.m.
में सुबह 8 बजे क्रिकेट खेल रहा था.

2. जब दो घटनाएँ एक साथ जारी हो-

While she was working, he was singing.
जब वह कार्य कर रही थी तब वह गा रहा था.

3. किसी अतीत के आदत को दर्शाने के लिए-

He was always grumbling.

They were always abusing others.


(Affirmative Sentence)

Syntax : Subject + was/were + Main Verb I + ing + Object + Other Words.

1. Singular number और Third Person (He, She), It, I कर्ता के साथ Helping verb: was लगाकर Main verb I में ing लगाते है –
  • Mohan was writing a letter.
  • मोहन एक पत्र लिख रहा था.
  • I was running in field.
  • मै मैदान में दौड़ रहा था.
  • I was going for walk.
  • मै घुमने जा रहा था.
  • She was writing a letter.
  • वह पत्र लिख रही थी.

2. Plural number और You, We, They के साथ Helping verb : were लगाकर Main verb I में ing लगाते है–
  • Girls were going to school.
  • लड़कियाँ विद्यालय जा रही थी.
  • We were making kite.
  • हम पतंग बना रहे थे.
  • People were dancing on the stage.
  • लोग स्टेज पर नाच रहे थे.

 (Negative Sentence)

Syntax : Subject + was/were + not + Main Verb I + ing + Object + Other Words.

1. Singular number और Third Person (He, She), It, I कर्ता के साथ Helping verb : was तथा उसके बाद not लिखकर Main verb I में ing लगाते है –
  • Mohan was not writing a letter.
  • मोहन एक पत्र नहीं लिख रहा था.
  • I was not running in field.
  • मै मैदान में नहीं दौड़ रहा था.
  • Ram was not going for a walk.
  • राम घुमने नहीं जा रहा था.
  • He was not thinking about you.
  • वह तुम्हारे बारे में नहीं सोच रहा था.

2. Plural number और You, We, They के साथ Helping verb : were तथा उसके बाद not लिखकर Main verb I में ing लगाते है –
  • Girls were not going to school.
  • लड़कियाँ विद्यालय नहीं जा रही थी.
  • We were not making kite.
  • हम पतंग नही बना रहे थे.

 (Interrogative Sentence)

Syntax : Was/Were + Subject + Main Verb I + ing + Object + Other Words?

Syntax : Was/Were + Subject + not + Main Verb I + ing + Object + Other Words?

Syntax : Wh-Word + was/were + Subject + Main Verb I + ing + Object + Other Words?

Syntax : Wh-word + was/were + Subject + not + Main Verb I + ing + Object + Other Words?

1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
  • Were the girls reading in the room?
  • क्या लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही थीं?
  • Was I not writing a letter?
  • क्या मै एक पत्र नहीं लिख रहा था?
  • Was he not going for a walk?
  • क्या वह घुमने नहीं जा रहा था?

2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
  • Why were you going there?
  • तुम वहां क्यों जा रहे थे?
  • Why was he not coming here?
  • वह यहाँ क्यों नहीं आ रहा था?
  • Where was Ram going?
  • राम कहाँ जा रहा था?

          

Popular Posts