इस Tense का प्रयोग भूतकाल की घटनाओं या कार्यो को व्यक्त करने में किया जाता है जो बीते हुए समय में ही किसी घटना या कार्य से पहले समाप्त हुई हो.
Past Perfect Tense
Past Perfect Tense का प्रयोग -
1. जब भूतकाल में दो कार्य पुरे हो चुके हो तथा एक कार्य पहले तथा दूसरा कार्य बाद में पूरा हुआ हो-
I had written the letter before he arrived.
उसके पंहुचने से पहले मै पत्र लिख चूका था.
He reached the station, after the train had arrived.
ट्रेन के पंहुचने के बाद वह स्टेशन पहुँचा.
As she had completed her study, she went to the college.
जैसे-जैसे उसने अपनी पढ़ाई पूरी की, वह कॉलेज चली गई।
As soon as they had finished their class work they ran out to play.
जैसे ही उन्होंने अपना क्लास वर्क खत्म किया वे खेलने के लिए बाहर भाग गए .
2. किसी ऐसी इच्छा, कल्पना, विचार को व्यक्त करने में जो की पूरा न हुआ हो-
I had intended to go to India last year. (but I couldn’t go).
मैंने पिछले साल भारत जाने का इरादा किया था।
I wish I had passed in the first division.
काश मैं फर्स्ट डिवीजन में पास हो गया होता।
3. जब वाक्य में कोई condition दी हो-
If I had come on time, I would have caught the train.
अगर मैं समय पर आ जाता तो ट्रेन पकड़ लेता।
Syntax : Subject + had + Main Verb III + Object + Other Words.
1. Singular/Plural number और Third Person (He, She), First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ Helping verb : had का प्रयोग करते हैं, और Main verb का IIIrd Form लिखते है-
Syntax : Subject + had + not + Main Verb III + Object + Other Words.
1. Singular/Plural number और Third Person (He, She), First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ Helping verb : had का प्रयोग करते हैं, उसके बाद not और Main verb का IIIrd form लिखते है-
Syntax : Had + Subject + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Had + Subject + not + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Wh-Word + had + Subject + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Wh-word + had + Subject + not + Main Verb III + Object + Other Words?
1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
1. जब भूतकाल में दो कार्य पुरे हो चुके हो तथा एक कार्य पहले तथा दूसरा कार्य बाद में पूरा हुआ हो-
I had written the letter before he arrived.
उसके पंहुचने से पहले मै पत्र लिख चूका था.
He reached the station, after the train had arrived.
ट्रेन के पंहुचने के बाद वह स्टेशन पहुँचा.
As she had completed her study, she went to the college.
जैसे-जैसे उसने अपनी पढ़ाई पूरी की, वह कॉलेज चली गई।
As soon as they had finished their class work they ran out to play.
जैसे ही उन्होंने अपना क्लास वर्क खत्म किया वे खेलने के लिए बाहर भाग गए .
2. किसी ऐसी इच्छा, कल्पना, विचार को व्यक्त करने में जो की पूरा न हुआ हो-
I had intended to go to India last year. (but I couldn’t go).
मैंने पिछले साल भारत जाने का इरादा किया था।
I wish I had passed in the first division.
काश मैं फर्स्ट डिवीजन में पास हो गया होता।
3. जब वाक्य में कोई condition दी हो-
If I had come on time, I would have caught the train.
अगर मैं समय पर आ जाता तो ट्रेन पकड़ लेता।
(Affirmative Sentence)
1. Singular/Plural number और Third Person (He, She), First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ Helping verb : had का प्रयोग करते हैं, और Main verb का IIIrd Form लिखते है-
- Ram had gone to school.
- राम विद्यालय जा चूका था.
- He had killed a bird.
- उसने एक पक्षी को मार दिया था.
- I had sent a letter to him.
- मैंने उसको एक पत्र भेजा था.
- They had finished their work.
- वे अपना काम पूरा कर चुके थे.
- I had gone for a walk.
- मै घुमने गया था.
(Negative Sentence)
1. Singular/Plural number और Third Person (He, She), First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ Helping verb : had का प्रयोग करते हैं, उसके बाद not और Main verb का IIIrd form लिखते है-
- Ram had not gone to school.
- राम विद्यालय नहीं जा चूका था.
- He had not killed the bird.
- उसने पक्षी को नही मारा था.
- I had not sent the letter to him.
- मैंने उसको नहीं पत्र भेजा था.
- They had not finished their work.
- वे अपना काम पूरा नहीं किये थे.
- Abhishek had not gone to school.
- अभिषेक स्कूल नहीं गया था.
(Interrogative Sentence)
Syntax : Had + Subject + not + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Wh-Word + had + Subject + Main Verb III + Object + Other Words?
Syntax : Wh-word + had + Subject + not + Main Verb III + Object + Other Words?
1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
- Had he read a book?
- क्या वह किताब पढ़ चूका था?
- Had they not written the letter?
- क्या वे पत्र नहीं लिख चुके थे?
- Until when had he not written the letter?
- उसने पत्र कब तक नहीं लिखा था?
2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
- Why had she come here?
- वह यहाँ क्यों आयी थी?
- Why had you not read this book?
- तुमने यह पुस्तक क्यों नही पढ़ी थी?
- For whom had I done the work?
- मैंने काम किसके लिए किया था?