Keep it up...      How are you today!!!

Future Indefinite Tense

इन वाक्यों में क्रिया के अंत में गा, गी, गे लगा होता है.




Future Indefinite Tense

Future Indefinite Tense यह बताता है की कोई कार्य भविष्य काल में शुरू होगा, किन्तु वह कब पूरा होगा या अपूर्ण रहेगा इस बात का ज्ञान नहीं हो पाता है. वाक्य में क्रिया के अंत में गा, गी, गे लगा होता है.

   Future Indefinite Tense का प्रयोग-    


1. किसी भविष्य में घटित होने वाले कार्यो को दर्शाने के लिए -

You will write a letter.
आप पत्र लिखेंगे।

I shall go for a walk.
मैं टहलने जाऊंगा।

2. किसी Condition को व्यक्त करने में-

I shall start my work as she comes.

उसके आते ही मैं अपना काम शुरू कर दूंगी।

We shall move as soon as the taxi arrives.

टैक्सी आते ही हम चलेंगे।

3. जब कोई कार्य भविष्य में निश्चित समय में पूरा हो-

They will finish their duties in three hours.
वे तीन घंटे में अपना कार्य पूरा कर लेंगे।

My brother will return your book in a month.
मेरा भाई एक महीने में आपकी किताब लौटा देगा।


(Affirmative Sentence)

Syntax : Subject + will/shall + Main Verb I+ Object + Other Words.

1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है –
  • I shall write a letter.
  • मै एक पत्र लिखूंगा.
  • We shall go to school tomorrow.
  • हम कल विद्यालय जायेंगे.
  • We shall go for a walk.
  • हम सब घुमने जायेंगे.

2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है –
  • You will read a book.
  • तुम एक किताब पढोगे.
  • Ram will come tomorrow.
  • राम कल आएगा.
  • Ram will meet you.
  • राम तुमसे मिलेगा.

 (Negative Sentence)

Syntax : Subject + will/shall + not + Main Verb I + Object + Other Words.

1. अनुवाद करते समय I और We के साथ shall का प्रयोग करते है, उसके बाद not लिखते है –
  • I shall not write a letter.
  • मै एक नहीं पत्र लिखूंगा.
  • We shall not go to school tomorrow.
  • हम कल विद्यालय नहीं जायेंगे.
  • I shall not go to Varanasi tomorrow.
  • मै कल वाराणसी नहीं जाऊंगा.
  • We shall not play Hockey.
  • हम लोग हॉकी नहीं खेलेंगे.

2. अन्य सभी कर्ता (He, She, It, They, You, Name..) के साथ will का प्रयोग करते है, उसके बाद not लिखते है  –
  • You will not read the book.
  • तुम किताब नहीं पढोगे.
  • Ram will not come tomorrow.
  • राम कल नहीं आएगा.
  • The boy will not sleep during the day.
  • लड़के दिन में नहीं सोयेंगे.
  • He will not come tomorrow.
  • वह कल नहीं आएगा.

 (Interrogative Sentence)

Syntax : Will/Shall + Subject + Main Verb I + Object + Other Words?

Syntax : Will/Shall + Subject + not + Main Verb I + Object + Other Words?

Syntax : Wh-Word + will/shall + Subject + Main Verb I + Object + Other Words?

Syntax : Wh-word + will/shall + Subject + not + Main Verb I + Object + Other Words?

1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
  • Will he read a book?
  • क्या वह एक किताब पढ़ेगा?
  • Will they not write a letter?
  • क्या वे एक पत्र नहीं लिखेंगे?
  • Will your brother not come tomorrow?
  • क्या तुम्हारा भाई कल नहीं आएगा?
  • Will they eat mango?
  • क्या वे सब आम खायेंगे

2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
  • Why will she come here?
  • वह यहाँ क्यों आएगी?
  • When will you not go to school?
  • तुम विद्यालय कब नहीं जाओगे?
  • Which song will she sing?
  • वह कौन सा गाना गाएगी?
  • Who will beat your son?
  • तुम्हारे लडके को कौन पिटेगा?

          

Popular Posts