Keep it up...      How are you today!!!

सर्वनाम

संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है.




सर्वनाम

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते है। संज्ञा की पुनरुक्ति को दूर करने के लिए ही सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है। 

सर्वनाम - अर्थात सभी का नाम। इसका प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है। जैसे - सीता सातवीं कक्षा में पढ़ती है। वह पढ़ाई में बहुत तेज है। उसके सभी मित्र उससे प्रसन्न रहते हैं। वह कभी-भी स्वयं पर घमंड नहीं करती। वह अपने माता-पिता का आदर करती है।
आपने देखा कि ऊपर लिखे अनुच्छेद में राधा के स्थान पर वह, उसके, उससे, स्वयं, अपने आदि शब्दों का प्रयोग हुआ है। अतः ये सभी शब्द सर्वनाम हैं।

जैसे :- मैं, हम, तू, तुम, वह, यह, आप, कौन, कोई, जो आदि।

सर्वनाम के छह भेद हैं-
  • 1. पुरुषवाचक सर्वनाम.
  • 2. निश्चयवाचक सर्वनाम.
  • 3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम.
  • 4. संबंधवाचक सर्वनाम.
  • 5. प्रश्नवाचक सर्वनाम.
  • 6. निजवाचक सर्वनाम.
1. पुरुषवाचक सर्वनाम :- जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता या लेखक स्वयं अपने लिए अथवा श्रोता या पाठक के लिए अथवा किसी अन्य के लिए करता है वह पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं-

A. उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम :- जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करे, उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे :- मैं, हम, मुझे, हमारा, मेरा आदि।

उदाहरण :-
  • मैं स्कूल जाऊँगा।
  • बारिश में हमारी पुस्तकें भीग गई।

B. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम :- जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करे, उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे :- तू, तुम,तुझे, तुम्हारा, आपको आदि।

उदाहरण :-
  • तुमने गृहकार्य नहीं किया है।
  • तुम सो जाओ।
C. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम :- जिस सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के अतिरिक्त किसी अन्य पुरुष के लिए करे उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे :- वह, वे, उसने, यह, ये, इसने, आदि।

उदाहरण :-
  • वे मैच नही खेलेंगे।
  • वह कल विद्यालय नहीं आया था।

2. निश्चयवाचक सर्वनाम :- जो सर्वनाम किसी व्यक्ति वस्तु आदि की ओर निश्चयपूर्वक संकेत करें वे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। इनमें ‘यह’, ‘वह’, ‘वे’ सर्वनाम शब्द किसी विशेष व्यक्ति आदि का निश्चयपूर्वक बोध करा रहे हैं, अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम है।

जैसे :-
  • यह एक किताब है.
  • वह उसका घर है.

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम :- जिस सर्वनाम शब्द के द्वारा किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। इनमें ‘कोई’ और ‘कुछ’ सर्वनाम शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति अथवा वस्तु का निश्चय नहीं हो रहा है। अतः ऐसे शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

जैसे :-
  • किसी को बुलाओ.
  • कोई आ रहा है.

4. संबंधवाचक सर्वनाम :- परस्पर एक-दूसरी बात का संबंध बतलाने के लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग होता है उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। इनमें ‘जो’, ‘जिसकी’, ‘उसकी’, ‘जैसा’, ‘वैसा’-ये दो-दो शब्द परस्पर संबंध का बोध करा रहे हैं। ऐसे शब्द संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

जैसे :-
  • जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा.
  • जो तुम चाहो, करो.

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम :- जो सर्वनाम संज्ञा शब्दों के स्थान पर तो आते ही है, किन्तु वाक्य को प्रश्नवाचक भी बनाते हैं वे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे-क्या, कौन आदि। इनमें ‘क्या’ और ‘कौन’ शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं, क्योंकि इन सर्वनामों के द्वारा वाक्य प्रश्नवाचक बन जाते हैं।

जैसे :-
  • किसने पेन चुराया है ?
  • वह क्या चाहता है ?

6. निजवाचक सर्वनाम :- वे सर्वनाम, जिन्हें बोलने वाला कर्त्ता स्वयं अपने लिए प्रयुक्त करता है, उन्हें निज वाचक सर्वनाम कहते है।

‘अपना’, ‘स्वयं’ , ‘आप’ शब्द उत्तम, पुरुष मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष के (स्वयं का) अपने आप का बोध कराते हैं।

विशेष-जहाँ केवल ‘आप’ शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए हो वहाँ यह आदर-सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहाँ ‘आप’ शब्द का प्रयोग अपने लिए हो वहाँ निजवाचक होता है।

जैसे :-
  • मै अपना काम स्वयं करता हूँ.
  • वह अपने घर जा चूका है.

सर्वनाम शब्दों के विशेष प्रयोग :-

(1) आप, वे, ये, हम, तुम शब्द बहुवचन के रूप में हैं, किन्तु आदर प्रकट करने के लिए इनका प्रयोग एक व्यक्ति के लिए भी होता है।

(2) ‘आप’ शब्द स्वयं के अर्थ में भी प्रयुक्त हो जाता है।

जैसे :-
  • मैं यह कार्य आप ही कर लूँगा।

(3) आप शब्द का प्रयोग जिससे बात कर रहे है उसके लिए हो तो मध्यम पुरुष का सर्वनाम माना जाता है, तथा आप शब्द का प्रयोग किसी को संबोधित करने के लिए किया जाय तो अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम माना जायेगा.

जैसे :-
  • आप शहर से कब आये ? – मध्यम पुरुष.
  • भगत सिंह सच्चे योद्धा थे आप देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए. – अन्य पुरुष

(4) यह, वह शब्दों का प्रयोग जिसके लिए हो वह शब्द वाक्य में आये तो निश्चय वाचक सर्वनाम तथा यदि यह , वह जिसके लिए प्रयोग किया गया हो वह वाक्य में न हो तो वहां अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम होगा.

जैसे :-
  • वह घर जाता है. – अन्य पुरुष
  • वे सब बाजार जा रहे है. – अन्य पुरुष
  • वह किताब मेरा है. निश्चय वाचक
  • यह सड़क बहुत पुराना है. निश्चय वाचक

(5) यदि उस, उन, इस, इन के तुरंत बाद कारक चिन्ह हो तो इन्हें अन्य पुरुष तथा यदि तुरंत बाद कारक चिन्ह न हो तो इन्हें निश्चय वाचक सर्वनाम माना जाता है.

जैसे :-
  • इसको चारा खिलाओ. – अन्य पुरुष
  • इस गाय को चारा खिलाओ. - निश्चय वाचक
सर्वनाम के विकारी रूप :- सर्वनाम शब्दों में लिंग के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता है.
सर्वनाम शब्दों में वचन तथा कारक के कारण परिवर्तन होता है. सर्वनाम का संबोधन कारक नहीं होता है.

सर्वनाम के विकारी रूप
कारक
एकवचन
बहुवचन
कर्त्ता
वह, उसने
वे, उन्होंने
यह ,इसने
ये, इन्होनें
जो
जो
कौन
कौन
तू, तूने
तुम, तुमने
मै, मैंने
हम, हमने
कर्म
उसे, उसको
उन्हें, उनको
इसे, इसको
इन्हें, इनको
जिसे, जिसको
जिन्हें, जिनको
किसे, किसको
किन्हें, किनको
तुझे, तुझको
तुम्हे, तुमको
मुझे, मुझको
हमें, हमको
करण
उससे, उसके द्वारा
उनसे, उनके द्वारा
इससे, इसके द्वारा
इनसे, इनके, द्वारा
जिससे, जिसके द्वारा
जिनसे, जिनके द्वारा
किससे, किसके द्वारा
किनसे, किनके द्वारा
तुझसे, तेरे द्वारा
तुमसे, तुम्हारे द्वारा
मुझसे, मेरे द्वारा
हमसे, हमारे द्वारा
सम्प्रदान
उसके लिए
उनके लिए
इसके लिए
इनके लिए
जिसके लिए
जिनके लिए
किसके लिए
किनके लिए
तेरे लिए
तुम्हारे लिए
मेरे लिए
हमारे लिए
अपादान
उससे (अलग होने के भाव में)
उनसे (अलग होने के भाव में)
इससे (अलग होने के भाव में)
इनसे (अलग होने के भाव में)
जिससे (अलग होने के भाव में)
जिनसे (अलग होने के भाव में)
किससे (अलग होने के भाव में)
किनसे (अलग होने के भाव में)
तुझसे (अलग होने के भाव में)
तुमसे (अलग होने के भाव में)
मुझसे (अलग होने के भाव में)
हमसे (अलग होने के भाव में)
सम्बन्ध
उसका, उसके, उसकी
उनका, उनके, उनकी
इसका, इसके, इसकी
इनका, इनके, इनकी
जिसका, जिसके, जिसकी
जिनका, जिनके, जिनकी
किसका, किसके, किसकी
किनका, किनके, किनकी
तेरा, तेरे, तेरी
तुम्हारा, तुम्हारे, तुम्हारी
मेरा, मेरे, मेरी
हमारा, हमारे, हमारी
अधिकरण
उसमे, उस पर
उनमें, उन पर
इसमे, इस पर
इनमें, इन पर
जिसमे, जिस पर
जिनमें, जिन पर
किसमे, किस पर
किनमें, किन पर
तुझमे, तुझ पर
तुममें, तुम पर
मुझमे, मुझ पर
हममें, हम पर


          

Popular Posts