इन वाक्यों की क्रिया के अंत में रहा, रही, रहे के बाद हैं, हूँ, हो आदि शब्द होता है.
Present Continuous Tense
इन वाक्यों से यह पता चलता है की कार्य वर्तमान समय में लगातार चल रहा है और पूरा नही हुआ है. वाक्य में समय नही दिया रहता है. वाक्य की क्रिया के अंत में रहा, रही, रहे के बाद हैं, हूँ, हो आदि शब्द होता है. इस Tense में Main verb I में ing जोड़ा जाता है.
Present Continuous Tense निम्नलिखित वाक्यों प्रयोग किये जाते हैं –
(A) बोलते समय जब कार्य जारी हो –
(B) ऐसे अस्थायी कार्य जो बोलते समय वास्तविक रूप से न हो रहा हो –
(C) ऐसा कार्य जो निकट भविष्य में किया जाय –
(D) जब संभावना, इच्छा व्यक्त किया जाता है –
* सामान्यतः दो प्रकार की क्रियाओ का प्रयोग नही होता है –
(A) ऐसी क्रियाएँ जो ज्ञानेन्द्रियों के अनुभव या भावनाओ को व्यक्त करती है –
As :- believe, care, feel, hear, like, except, know, see, remember, taste, want, forget etc.
(B) ऐसी क्रियाएँ जो उस अवस्था या दशा के व्यक्त करें जो होने समय में स्थायी समझी जाय –
As :- cost, belong, appear, resemble, own, contain.
Other Examples :-
Syntax : Subject + is/am/are + Main Verb I + ing + Object + Other Words.
1. Singular number और Third Person (He, She), It कर्ता के साथ Helping verb : is लगाकर Main verb में ing लगाते है –
2. Plural number और You, We, They के साथ Helping verb : are लगाकर Main verb में ing लगाते है –
3. I के साथ Helping verb : am लगाकर Main verb में ing लगाते है –
Syntax : Subject + is/am/are + not + Main Verb I + ing + Object + Other Words.
1. Singular number और Third Person (He, She), It कर्ता के साथ Helping verb : is तथा उसके बाद not लिखकर Main verb में ing लगाते है –
2. Plural number और You, We, They के साथ Helping verb : are तथा उसके बाद not लिखकर Main verb में ing लगाते है –
3. I के साथ Helping verb : am तथा उसके बाद not लिखकर Main verb में ing लगाते है –
Syntax : Is/Am/Are + Subject + Main Verb I + ing + Object + Other Words?
Syntax : Is/Am/Are + Subject + not + Main Verb I + ing + Object + Other Words?
Syntax : Wh-Word + is/am/are + Subject + Main Verb I + ing + Object + Other Words?
Syntax : Wh-word + is/am/are + Subject + not + Main Verb I + ing + Object + Other Words?
1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
Present Continuous Tense निम्नलिखित वाक्यों प्रयोग किये जाते हैं –
(A) बोलते समय जब कार्य जारी हो –
- The boys are reading in the room.
- लडके कक्षा में पढ़ रहे है.
- The girl is singing a song now.
- लड़की अभी एक गीत गा रही है.
(B) ऐसे अस्थायी कार्य जो बोलते समय वास्तविक रूप से न हो रहा हो –
- He is writing a book.
- वह एक किताब लिख रहा है.
- She is studying physics these days.
(C) ऐसा कार्य जो निकट भविष्य में किया जाय –
- He is coming from U.S. tomorrow.
- वह कल अमेरिका से आ रहा है.
(D) जब संभावना, इच्छा व्यक्त किया जाता है –
- He is going to see his father.
- He is going to die.
* सामान्यतः दो प्रकार की क्रियाओ का प्रयोग नही होता है –
(A) ऐसी क्रियाएँ जो ज्ञानेन्द्रियों के अनुभव या भावनाओ को व्यक्त करती है –
As :- believe, care, feel, hear, like, except, know, see, remember, taste, want, forget etc.
- 1. I am knowing him. (Incorrect)
- 2. I know him. (Correct)
- 3. I am feeling it (Incorrect)
- 4. I feel it. (Correct)
(B) ऐसी क्रियाएँ जो उस अवस्था या दशा के व्यक्त करें जो होने समय में स्थायी समझी जाय –
As :- cost, belong, appear, resemble, own, contain.
- This box is containing my clothes. (Incorrect)
- This box contains my cloths. (Correct)
- He is resembling his friend. (Incorrect)
- He resembles his friend. (Correct)
Other Examples :-
- I see a cow in the field.
- मुझे मैदान में एक गाय दिखाई दे रही है.
- Someone knocks at the door.
- दरवाजे पर कोई खटखटा रहा है.
- The sky appears blue.
- आसमान नीला प्रतीत हो रहा है.
(Affirmative Sentence)
1. Singular number और Third Person (He, She), It कर्ता के साथ Helping verb : is लगाकर Main verb में ing लगाते है –
- Mohan is writing a letter.
- मोहन एक पत्र लिख रहा है.
- He is running in field.
- वह मैदान में दौड़ रहा है.
2. Plural number और You, We, They के साथ Helping verb : are लगाकर Main verb में ing लगाते है –
- Girls are going to school.
- लड़कियाँ विद्यालय जा रही है.
- We are making kite.
- हम पतंग बना रहे हैं.
3. I के साथ Helping verb : am लगाकर Main verb में ing लगाते है –
- I am singing a song.
- मै एक गीत गा रहा हूँ.
- I am sleeping.
- मै सो रहा हूँ.
(Negative Sentence)
1. Singular number और Third Person (He, She), It कर्ता के साथ Helping verb : is तथा उसके बाद not लिखकर Main verb में ing लगाते है –
- Mohan is not writing a letter.
- मोहन एक पत्र नहीं लिख रहा है.
- He is not running in field.
- वह मैदान में नहीं दौड़ रहा है.
2. Plural number और You, We, They के साथ Helping verb : are तथा उसके बाद not लिखकर Main verb में ing लगाते है –
- Girls are not going to school.
- लड़कियाँ विद्यालय नहीं जा रही है.
- We are not making kite.
- हम पतंग नहीं बना रहे हैं.
3. I के साथ Helping verb : am तथा उसके बाद not लिखकर Main verb में ing लगाते है –
- I am not singing a song.
- मै एक गीत नहीं गा रहा हूँ.
- I am not sleeping.
- मै सो नहीं रहा हूँ.
(Interrogative Sentence)
Syntax : Is/Am/Are + Subject + not + Main Verb I + ing + Object + Other Words?
Syntax : Wh-Word + is/am/are + Subject + Main Verb I + ing + Object + Other Words?
Syntax : Wh-word + is/am/are + Subject + not + Main Verb I + ing + Object + Other Words?
1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
- Are the girls reading in the room?
- क्या लड़कियाँ कमरे में पढ़ रही है?
- Am I not writing a letter?
- क्या मै एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ?
2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
- Why are you going there?
- तुम वहां क्यों जा रहे हो?
- Why is he not coming here?
- वह यहाँ क्यों नहीं आ रहा है?