Keep it up...      How are you today!!!

Present Indefinite Tense

Simple Present के वाक्यों में काम का होना या करना पाया जाता है. इन वाक्यों के अंत में ता, ती, ते, के बाद हैं, हूँ, हो आदि शब्द पाया जाता है.




Present Indefinite Tense

Simple Present के वाक्यों में काम का होना या करना पाया जाता है. इन वाक्यों के अंत में ता, ती, ते, के बाद हैं, हूँ, हो आदि शब्द पाया जाता है. ये वाक्य बताते है की कार्य होने का समय वर्तमान है.


Note :- Verb के साथ es का प्रयोग 
es तभी लगता है जब Verb के अंतिम अक्षर s, ss, sh, ch, j, o, z हो –
Go
Goes
Kiss
Kisses
Search
Searches
Fetch
Fetches
Clash
Clashes
Quiz
Quizzes
Pass
Passes
Wash
Washes
Mix
Mixes
Do
Does
यदि Verb का अंतिम अक्षर ‘y’ हो तथा इससे पहले कोई consonant हो तो y को i में बदलकर es लगाते है –
Cry
Cries
Fly
Flies
Try
Tries
Verify
Verifies
Hurry
Hurries
Copy
Copies
यदि Verb का अंतिम अक्षर ‘y’ हो तथा इससे पहले कोई Vowel (a, e, i, o, u) हो तो y को i में नहीं बदला जाता है –
Stay
Stays
Enjoy
Enjoys





Present Indefinite के वाक्य निम्नलिखित बातें प्रकट करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं – 
(A) वर्तमान काल की सामान्य घटना – 
  •  I write a letter.
  • मै पत्र लिखता हूँ.
  • Mohan goes to school.
  • मोहन विद्यालय जाता है.

(B) आदत या नियमित रूप से होने वाले कार्य – 
  • I go for walk daily.
  • मै रोज टहलने जाता हूँ.
  • Dogs bark at night.
  • कुत्ते रात में भौंकते है.

(C) शाश्वत सत्य (Universal truth) प्रकट करने वाले वाक्य –
  • Man is mortal.
  • मनुष्य मरणशील है.
  • The earth moves round the sun.
  • पृथ्वी सूर्य के चारो ओर घुमती है.

(D) तथ्य प्रकट करने वाले वाक्य-
  • My sister teaches in a school.
  • Rice costs five rupees a kilo.

(E) कुछ विशेष Adverbs (always, often, sometimes, generally, usually, occasionally, rarely, seldom, never, hardly, scarcely, habitually, daily, every--) जो आदत प्रकट करते है, वाले वाक्य में –
  • He always comes late.
  • वह हमेशा देर आता है.
  • My father never tells a lie.
  • मेरे पिता कभी झूठ नहीं बोलते हैं.

(F) ऐतिहासिक घटनाओ (Historical events) को व्यक्त करने वाले वाक्य –
  • Maharana Pratap attacks Akbar and defeats him.
  • महाराणा प्रताप अकबर पर आक्रमण करते है और उसे हरा देते है.
  • Sher Shah collects army.
  • शेरशाह सेना संगठित करता है.

(G) जब भविष्य की बातें context के रूप में व्यक्त की गयी हो –
  • The college reopens in July.
  • कॉलेज पुनः अक्टूबर में खुलेगा.
  • My brother returns tomorrow.
  • मेरा भाई कल लौटेगा. 

(H) जब किसी मैच, प्रसारण, कार्यक्रम,नाटक आदि को व्यक्त करना हो –
  • Sachin runs after the ball, catches it and throw it on the stumps.

(I) किसी लेखक या कवि की कही गयी बातो को पुनः कहने में –
  •  Shakespeare says,” The course of true love never runs smooth.”
  • James says, “A things of beauty is a joy forever.” 

(Affirmative Sentence)

Syntax : Subject + Main Verb I  + ‘ s/es ’ or ‘ ’ + Object + Other Words.

1. Singular number और Third Person (He, She) कर्ता के साथ main verb में ‘s’ या ‘es’ लगा देते है-
  • Sita sings a sweet song.
  • सीता एक मधुर गीत गाती है.
  • He goes to school.
  • वह विद्यालय जाता है.

2. Plural number और First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ main verb में ‘s’ या ’es’ नही लगाते हैं-
  • I learn my lesson.
  • मै अपना पाठ याद करता हूँ.
  • We write a letter.
  • हम एक पत्र लिखते हैं.


(Negative Sentence)

Syntax : Subject + do/does + not + Main Verb I  + Object + Other Words.

1. Singular number और Third Person (He, She) कर्ता के साथ Helping verb : does का प्रयोग करते हैं  उसके बाद not लगाते हैं -
  • Sita does not sing a sweet song.
  • सीता एक मधुर गीत नहीं गाती है.
  • He does not go to school.
  • वह विद्यालय नहीं जाता है.

2. Plural number और First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ Helping verb: do का प्रयोग करते हैं उसके बाद not लगाते हैं -
  • I do not learn my lesson.
  • मै अपना पाठ नहीं याद करता हूँ.
  • We do not write a letter.
  • हम एक पत्र नहीं लिखते हैं.


(Interrogative Sentence)

Syntax : Do/Does + Subject + Main Verb I  + Object + Other Words?

Syntax : Do/Does + Subject + not + Main Verb I  + Object + Other Words?

Syntax : Wh-Word + do/does + Subject + Main Verb I  + Object + Other Words?

Syntax : Wh-word + do/does + Subject + not + Main Verb I  + Object + Other Words?

1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं-
  • Does he read a book?
  • क्या वह एक किताब पढ़ता है?
  • Do they not write a letter?
  • क्या वे एक पत्र नहीं लिखते है?

2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
  • Why does she come here? 
  • वह यहाँ क्यों आती है?
  • When do you not go to school?
  • तुम विद्यालय कब नहीं जाते हो?
  • Who does not like milk?
  • दूध कौन पसंद नहीं करता है?


          


Popular Posts