इन वाक्यों के अंत में या, यी, ये / ता, ती, ते के बाद था, थी, थे आते हैं.
Past Indefinite Tense
इन वाक्यों का प्रयोग उन कार्यो या घटनाओं को व्यक्त लिए किया जाता है जो बीते हुए समय में किये गए थे या किये जा चुके है. इन वाक्यों के अंत में या, यी, ये / ता, ती, ते के बाद था, थी, थे आते हैं.
Past Indefinite के वाक्य निम्नलिखित बातें प्रकट करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं –
(A) जब भूतकाल में कोई कार्य या घटना निश्चित समय में घटित हुआ हो –
(B) भूतकाल की आदतों को व्यक्त करने के लिए –
Syntax : Subject + Main Verb II + Object + Other Words.
1. Singular number, Plural number और Third Person (He, She), Name, First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ main verb का IInd Form लिखते है-
Syntax : Subject + did + not + Main Verb I + Object + Other Words.
1. Singular number, Plural number और Third Person (He, She), Name, First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ did not का प्रयोग करते है उसके बाद main verb I लिखते है-
2. यदि वाक्य में ‘कभी नहीं’ आया हो तो ‘never’ का प्रयोग करते है ; ‘never’ के साथ did not का प्रयोग नहीं करते है, के main verb का IInd Form लिखते हैं –
Syntax : Did + Subject + Main Verb I + Object + Other Words?
Syntax : Did + Subject + not + Main Verb I + Object + Other Word?.
Syntax : Wh-word + did + Subject + Main Verb I + Object + Other Words?
Syntax : Wh-word + did + Subject + not + Main Verb I + Object + Other Words?
1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं -
2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
Past Indefinite के वाक्य निम्नलिखित बातें प्रकट करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं –
(A) जब भूतकाल में कोई कार्य या घटना निश्चित समय में घटित हुआ हो –
- He went to Mumbai yesterday.
- वह कल मुंबई गया.
- She came to see me last night.
- वह कल रात मुझे देखने आयी थी.
(B) भूतकाल की आदतों को व्यक्त करने के लिए –
- She always invited me to dinner.
- वह हमेशा मुझे रात के भोजन के लिए बुलाती थी.
- Mohan seldom carried a bag.
- मोहन कभी-कभी एक बैग लाता था.
(Affirmative Sentence)
1. Singular number, Plural number और Third Person (He, She), Name, First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ main verb का IInd Form लिखते है-
- He gave me a pen.
- उसने मुझे एक कलम दिया.
- I wrote a letter.
- मैंने एक पत्र लिखा.
- You read a book.
- तुमने एक किताब पढ़ा.
- Rahul went to school.
- राहुल विद्यालय गया.
- I lived in this house last year.
- मै पिछले साल इस घर में रहता था.
- They played hockey.
- वे हॉकी खेलते थे.
- People spoke with us.
- लोगो ने हमसे बात की.
- You ate the food.
- तुमने खाना खाया.
(Negative Sentence)
1. Singular number, Plural number और Third Person (He, She), Name, First Person (I), Second Person (You), They, We कर्ता के साथ did not का प्रयोग करते है उसके बाद main verb I लिखते है-
- He did not give me a pen.
- उसने मुझे कलम नहीं दिया.
- I did not write a letter.
- मैंने एक पत्र नहीं लिखा.
- You did not read the book.
- तुमने किताब नही पढ़ा.
- Rahul did not go to school.
- राहुल विद्यालय नहीं गया.
- I did not live in this house last year.
- मै पिछले साल इस घर में नहीं रहता था.
- They did not play hockey.
- वे हॉकी नहीं खेलते थे.
- He did not make a mistake.
- उसने गलती नहीं की.
- People did not go on stage.
- लोग स्टेज पर नहीं गए.
2. यदि वाक्य में ‘कभी नहीं’ आया हो तो ‘never’ का प्रयोग करते है ; ‘never’ के साथ did not का प्रयोग नहीं करते है, के main verb का IInd Form लिखते हैं –
- I never came late.
- मै कभी देर से नहीं आया.
(Interrogative Sentences)
Syntax : Did + Subject + not + Main Verb I + Object + Other Word?.
Syntax : Wh-word + did + Subject + Main Verb I + Object + Other Words?
Syntax : Wh-word + did + Subject + not + Main Verb I + Object + Other Words?
1. जब वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (क्या) से प्रारंभ हो तो Helping verb का प्रयोग सबसे पहले करते है, और प्रश्नवाचक शब्द को English वाक्य में नहीं लिखते हैं -
- Did you go to school?
- क्या तुम विद्यालय गए?
- Did I not write a letter?
- क्या मैंने एक पत्र नहीं लिखा?
- Why did he write the letter?
- उसने पत्र क्यों लिखा?
- Did Ram go for walk?
- क्या राम घुमने गया?
2. जब प्रश्नवाचक शब्द (कब, क्या, क्यों, कैसे, कहाँ) वाक्य के बीच में आये हो तो English वाक्य प्रश्नवाचक शब्द (when, what, why, how, where) से प्रारंभ करते हैं, उसके बाद Helping verb का प्रयोग करते हैं-
- When did Ram return?
- राम कब लौटा?
- Why did you not read the book?
- तुमने किताब क्यों नही पढ़ा?
- Why did he not do so?
- उसने ऐसा क्यों नही किया?